Sushil Kumar Modi को मिली नई जिम्मेदारी, विधान परिषद में बने इस समिति के अध्यक्ष | वनइंडिया हिंदी

2020-11-19 378

Former Deputy Chief Minister Sushil Modi has been made the chairman of the Legislative Council Ethics Committee. Executive Chairman of the Legislative Council Awadhesh Narayan Singh has issued an order in this regard.

सरकार ने सुशील कुमार मोदी के साथ ही पूर्व जल संसाधन मंत्री संजय झा को विधान भवन में ठिकाना मुहैया करा दिया है. विधान परिषद के दोनों वरिष्ठ सदस्यों को अलग-अलग समितियों का अध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को आचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं पूर्व मंत्री संजय झा को याचिका समिति की जिम्मेदारी दी गई है.

#SushilModi #NitishKumar #OneindiaHindi

Videos similaires